SBI Clerk Notification 2023 | Sbi Vacancy 2023 Recruitment

SBI Clerk Notification 2023 || Sbi Vacancy 2023 : दोस्तों मैं हमेशा अपने ब्लॉग में आपके लिए नई और कंपलीट जानकारी लेकर आता रहता हूं और इसी कड़ी में आप सबके लिए एक गुड न्यूज यह है कि एसबीआई ने हजारों की संख्या में न्यू वैकेंसी निकाली है। यह वैकेंसी जूनियर एसोसिएट यानी की क्लर्क के पोस्ट के लिए है। इस बार जो यह वैकेंसी निकलकर आई है इसमें कई नई अपडेट्स भी है। इस लेख में आप सबको इसकी कम्पलीट जनकारी मिलेगी। 

इसलिए आप इस लेख को बिना स्किप किए लास्ट तक बड़े ध्यान से देखते पढ़े। दोस्तों पिछले वैकेंसीज को देखते हुए सभी को यह लग रहा था कि इस बार भी 2000 से 3000 तक की वैकेंसी आ सकती है। पर इस बार तो एसबीआई ने जूनियर एसोसिएट यानि कि क्लर्क के लिए टोटल 8424 पोस्ट के लिए वैकेंसी निकाल दी है। जो कि सरकारी वैकेंसी सेक्टर के बेहतरीन जॉब में से एक है। 

अभी कुछ ही दिन पहले बैंक में कई पोस्ट की रिजल्ट आई थी और जिनको यह लग रहा था कि उनका चांस उसमें कम है या रिजल्ट नहीं हुआ है तो उनके लिए यह एक गोल्डेन चांस हो सकता है। साथ ही उनके लिए भी जो कई वर्षों से बैंकिंग सेक्टर के चांस का वेट कर रहे हैं। तो आइए अब जान लेते हैं इस लेख में आपको क्या क्या जानकारी मिलने वाली है। 

  • एसबीआई क्लर्क का काम क्या होता है?
  • एसबीआई क्लर्क के लिए फॉर्म फिलअप की डेट कब से कब तक रहेगी?
  • एसबीआई क्लर्क के लिए क्वालिफिकेशन क्या चाहिए होगी?
  • एसबीआई क्लर्क के लिए एग्जाम का पैटर्न क्या रहेगा?
  • एसबीआई क्लर्क के लिए ऐज क्राइटेरिया क्या होगी?
  • एसबीआई क्लर्क के लिए फॉर्म भरने के लिए किसे कितने पैसे लगेंगे?
  • एसबीआई क्लर्क के लिए किसे मिलेगा इस वैकेंसी के स्पेशल बेनिफिट्स?
  • एसबीआई क्लर्क की वैकेंसी के नुकसान और फायदे?
  • एसबीआई क्लर्क को क्या सैलरी मिलती है? 
  • एसबीआई क्लर्क एग्जाम की तैयारी कैसे करें? 

तो दोस्तों नोटिफिकेशन के अनुसार इन सारे प्वाइंट्स को डिटेल से इस लेख में में आपको बताऊंगा। तो बने रहिए हमारे साथ और इस लेख को लास्ट तक जरूर पढ़िए। तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं एसबीआई क्लर्क का काम क्या होता है। 

एसबीआई क्लर्क का काम क्या होता है?

दोस्तों एसबीआई एक सरकारी बैंकिंग सेवा है जिसमें एक बैंक स्टाफ को कई सारे बेनिफिट्स मिलते हैं साथ ही जॉब भी काफी सिक्योर मानी जाती है। यही कारण है कि बैंकिंग सेक्टर के लिए तैयारी करने वालों की यह फर्स्ट च्वाइस होती है। अब अगर बैंक क्लर्क के काम की बात करें तो इसमें बैंक के दैनिक कामों को करना होता है जैसे बैंक खाते खोलना, डिमांड ड्राफ्ट जारी करना, चेक क्लियर करना, चेक, नेफ्ट, आरटीजीएस से पैसे ट्रांसफर करना, पासबुक अपडेट करना, बैलेंस शीट तैयार करना आदि। इसके बाद जानते हैं फॉर्म फिल करने की डेट कब से कब तक रहेगी। 

एसबीआई क्लर्क के लिए फॉर्म फिलअप की डेट कब से कब तक रहेगी?

दोस्तों यह नोटिफिकेशन 17 नवंबर से ओपेन हो गई है जो इसके फॉर्म फिल करने की स्टार्टिंग डेट है और इसे आप 7 दिसंबर 2023 तक भर सकते हैं। तो इसके लिए मेरा सजेशन यह रहेगा कि आप जल्द से जल्द इसका फॉर्म भर लें। लास्ट डेट का इंतजार बिल्कुल भी ना करें क्योंकि लास्ट डेट के चक्कर में सर्वर बिजी हो जाता है और फॉर्म भरने में काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। तो इसलिए जल्द ही फॉर्म भर लें। इसके बाद जानते हैं इसके लिए क्वालिफिकेशन क्या चाहिए होगी। 

एसबीआई क्लर्क के लिए क्वालिफिकेशन क्या चाहिए होगी?

दोस्तों आप सभी को इस फॉर्म को भरने के लिए किसी स्पेशल क्वालिफिकेशन और परसेंटेज की जरूरत नहीं है। बस आपको किसी भी सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन होनी चाहिए जैसे आर्ट्स, कॉमर्स या फिर साइंस या फिर कोई भी दूसरा डिग्री कोर्स। मतलब कोई भी ग्रेजुएट इस फॉर्म को भर सकता है। पर आपका ग्रेजुएशन 31 दिसंबर 23 तक कंपलीट हो जानी चाहिए। इसके बाद जानते हैं सबसे इम्पोर्टेन्ट इसका एग्जाम पैटर्न क्या रहेगा। 

एसबीआई क्लर्क के लिए एग्जाम का पैटर्न क्या रहेगा?

दोस्तों अब देख लेते हैं इसका सबसे इंपॉर्टेंट पार्ट जो इसका एग्जाम पैटर्न है। इसका एग्जाम तीन पार्ट में होगा प्रिलिम्स, मेन्स और जो मेन्स में सिलेक्ट हुए फिर उनका लोकल लैंग्वेज टेस्ट लिया जाएगा क्योंकि यह स्टेट वाइज वैकेंसी है, यह आप ध्यान रखना। मतलब जब आप इसका नोटिफिकेशन रिजल्ट देखेंगे तो आपको वैकेंसी सभी स्टेट के लिए अलग अलग दिखेंगी और आप किसी एक ही स्टेट यूटी से अप्लाई कर सकते हैं। 

इसके लिए आप डिस्क्रिप्शन में दिए गए नोटिफिकेशन लिंक को डाउनलोड करके स्टेट वाइज डिटेल देख सकते हैं। दोस्तों ऐसे में आप ध्यान रखें कि आप जिस भी स्टेट के लिए अप्लाई करते हैं वहां का लोकल लैंग्वेज आपको आनी चाहिए। नहीं तो मेंस निकलने के बाद भी आपका सिलेक्शन रद कर दिया जाएगा। अनुमान कीजिए कि आपने अपना फॉर्म गुजरात से भरा हो तो आपको गुजराती लैंग्वेज में लिखना, बोलना, पढ़ना और बात करना ये सभी आनी चाहिए। 

दोस्तों ध्यान दीजिए कि प्रीलिम्स पेपर आपके एग्जाम का सबसे पहला स्टेप होगा, प्रिलिम्स जिसमें आपसे ऑब्जेक्टिव टाइप के क्वेश्चन पूछे जाएंगे। यह टोटल हंड्रेड (100) नंबर का होगा। इस एग्जाम में इंग्लिश लैंग्वेज से 30, न्यूमेरिकल एबिलिटी से 35, रिजनिंग से 35 क्वेश्चन पूछे जाएंगे। साथ ही इतने ही नंबर के होते हैं। मतलब 30 प्लस 35 प्लस 35 यानी ये टोटल 100 नंबर के हो जाएंगे और इसके लिए टोटल एक घंटे का समय मिलेगा। 

यह सभी क्वेश्चन इंग्लिश मीडियम में ही होंगे। तो मेंस पेपर में प्रीलिम्स में सिलेक्ट कैंडिडेट्स को मैन्स पेपर के लिए बुलाया जाता है। यह भी ऑब्जेक्टिव टाइप एग्जाम होगा, जिसमें चार पार्ट होंगे। इसमें फाइनेंसियल अवेयरनेस से 50 क्वेश्चन होगा जो 50 मार्क्स का रहेगा। जनरल इंग्लिश से 40 क्वेश्चन, 40 नंबर का होगा। उसके बाद क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से 50 क्वेश्चन रहेंगे। यह भी 50 मार्क्स के होंगे। 

सबसे लास्ट सेक्शन रीजनिंग एबिलिटी और कंप्यूटर एप्टीट्यूड से होगा। यह 50 क्वेश्चन के लिए होंगे। और 60 मार्क्स दिए जाएंगे तो ये इस तरह से टोटल 190 क्वेश्चन पूछे जाएंगे और टोटल 200 नंबर के होंगे। वहीं इसके लिए 02 घंटे 40 मिनट का समय निर्धारित किया गया है। 

CE8lSvIk vS9gZm1aKvOMm9xcRngfhrYWzcQ0QlZ

दोस्तों इस ग्राफ टेबल में आपको एग्जाम से जुड़े सभी डिटेल्स दिख रहे होंगे। अब आप इसके इम्पॉर्टेन्ट पार्ट ड्यूरेशन को देखो इसमें सभी टेस्ट के लिए सेपरेट टाइम डिसाइडेड होगा। इसका मतलब यह हुआ कि वह सेक्सन आपको उतने ही समय में सॉल्व करना है। जैसे अगर जनरल इंग्लिश के लिए आपको 35 मिनट दिया गया है तो आप क्वेश्चन 20 मिनट में सॉल्व करो तो भी आपको 35 मिनट वेट करना होगा। 35 मिनिट कम्पलीट हो जाने के बाद ही नेक्स्ट सेक्सन सॉल्व करने के लिए कंप्यूटर स्क्रीन पर आएगा। 

मेन्स क्लियर करने के बाद सफल हुए कैंडिडेट्स को लैंग्वेज टेस्ट से गुजरना होगा। पर जिस कैंडिडेट्स के टेंथ या ट्वेल्थ में लोकल लैंग्वेज सब्जेक्ट की तरह मार्कशीट में होगा, उन्हें इस टेस्ट को देने की जरूरत नहीं होगी। पर दोस्तों यह ध्यान रहे कि प्रिलिम्स हो या मेन्स दोनों एग्जाम में गलत आंसर में नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। इसके बाद जानते हैं एज क्राइटेरिया क्या होगी। 

एसबीआई क्लर्क के लिए ऐज क्राइटेरिया क्या होगी?

दोस्तों अब अगर एज की बात करें तो 20 से 28 साल के युवाओं को इसमें मौका दिया जा रहा है। इसका मतलब यह हुआ कि आपका जन्म दो अप्रेल 1995 से 1 अप्रेल 2003 के बीच होनी चाहिए। एससी, एसटी को इसमें पाँच साल और ओबीसी को तीन साल की छूट दी जाएगी। इसके साथ ही पीडब्लू बीडी जनरल ईडब्ल्यूएस को 10 साल, पीडब्लू बीडी एससी एसटी को 15 साल और पीडब्ल्यूडी बीडी ओबीसी को 13 साल की छूट मिलेगी। इसके बाद जानते हैं फॉर्म भरने के लिए किसे कितने पैसे लगेंगे। 

एसबीआई क्लर्क के लिए फॉर्म भरने के लिए किसे कितने पैसे लगेंगे?

दोस्तों इस फॉर्म को भरने के लिए जेनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस को ₹750 देने होंगे। वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी ईएसएम, डीएसएम कैंडिडेट्स को कोई भी फीस करने की जरूरत नहीं है। इसके बाद जानते हैं किसे मिलेगा इस वैकेंसी में स्पेशल बेनिफिट्स। 

एसबीआई क्लर्क के लिए किसे मिलेगा इस वैकेंसी के स्पेशल बेनिफिट्स?

दोस्तों एसबीआई क्लर्क की इस वैकेंसी में उन लोगों को स्पेशल बेनिफिट मिलेगा जिन्होंने एसबीआई एपरेंटिस से ट्रेनिंग पास की हो। बशर्ते उन्होंने यह ट्रेनिंग 31/10/2023 से पहले पास कर ली हो और उन्हें इसका सर्टिफिकेट मिल चुका हो। एसबीआई से अप्रेंटिस करने वालों को ढाई परसेंट (2.5) का ग्रेस दिया जाएगा। इसे इस तरह से समझ सकते हैं कि आपका मेंस एग्जाम 200 नंबर का रहता है। अगर आपका नंबर उस एग्जाम में 85 है तो उसे 85 प्लस ढाई परसेंट (2.5)% के साथ काउंट किया जाएगा। इतना तो आप समझ गये होंगे। इसके बाद जानते हैं एसबीआई क्लर्क के वैकेंसी के नुकसान और फायदे। 

एसबीआई क्लर्क की वैकेंसी के नुकसान और फायदे?

दोस्तों एसबीआई क्लर्क की इस वैकेंसी की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसमें इंटरेस्टेड ज्वाइनिंग और ट्रांसफर होंगे। मतलब आपको किसी एक ही स्टेट में जॉब करनी होगी। वहीं सबसे बड़ा नुकसान भी यही है कि अगर आप रिजल्ट और वैकेंसी सोचकर किसी और स्टेट से अप्लाई करते हैं और आपको ज्वाइनिंग हो जाती है तो पूरी उम्र आपको वहीं जॉब करना पड़ेगा। इसके बाद जानते हैं इसमें क्लर्क को क्या सैलरी मिलती है। 

एसबीआई क्लर्क को क्या सैलरी मिलती है? 

दोस्तों अब इस लेख की सबसे ज्यादा जरुरी पार्ट सैलरी की बात कर लेते हैं तो इसमें क्लर्क को 35,000 के आसपास सैलरी मिलती है जो इसके वर्किंग एरिया पर डिपेंड करती है। पर इस पर मिलने वाली सस्ता होम लोन, फर्नीचर, हाउस रेंट जैसी फैसिलिटी के कारण भी यह कैंडिडेट्स की पसंद वाला जॉब हो जाता है। इसके बाद जानते हैं लास्ट में एसबीआई क्लर्क एग्जाम की तैयारी कैसे करें।

एसबीआई क्लर्क एग्जाम की तैयारी कैसे करें?

दोस्तों आपने तो सुना होगा कि मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती है और यह 100 फीसदी सही बात है। बस जरूरत है मेहनत को सही डायरेक्शन में करने की तो इसका प्रिलिम्स जनवरी के फस्र्ट वीक में हो जाने की संभावना है। इसलिए आपको अभी से रेगुलर सेट बनाना स्टार्ट कर देना चाहिए। साथ ही बनाए गए सेट का कंप्लीट एनालिसिस जरूर करें, नहीं तो सेट बनाने का कंप्लीट बेनिफिट आपको नहीं मिल पाएगा। 

इसके लिए आप ऑनलाइन एसबीआई क्लर्क या बैंकिंग का सेट परचेज कर सकते हैं। सेट बनाने के लिए आप अपनी एक्युरेसी और टाइमिंग सही कर पाएंगे। साथ ही आप लास्ट सिक्स मंथ के करेंट अफेयर्स पढ़ना स्टार्ट कर दें और इसके डिवीजन के लिए मोबाइल ऐप पर आने वाले क्विज को भी 10 से 15 मिनट ही सही, पर दिन में तीन टाइम दिया करें। इस तरह से किया गया रेगुलर प्रैक्टिस आपके लिए काफी हेल्पफुल रहेगा और आपको सफलता जरूर मिलेगी। 

निष्कर्ष : 

दोस्तों आशा करता हूं कि आपको मेरी यह जानकारी अच्छी लगी होगी। इस एसबीआई क्लर्क नोटिफिकेशन से जुड़े अगर कोई सवाल है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। इसी के साथ ही आप इस लेख को उन लोगो के साथ में जरूर शेयर करें, जो बैंकिंग की नौकरी करना चाहते है। हमारा यह लेख को पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद। 

Leave a Comment