SSC Junior Hindi Translator Recruitment 2023 की सरकारी भर्ती, यहाँ करें ऑनलाइन आवेदन।

SSC Junior Hindi Translator Recruitment 2023: Staff Selection Commission (SSC) ने Junior Hindi Translator (JHT) और अन्य Translator के लिए भर्ती जारी कर दिया गया है। जो भी Candidates, SSC Junior Hindi Translator की सरकारी नौकरी के भर्ती के लिए इच्छुक है वे नीचे दिए गए तरीके से नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस लेख में इस जॉब से संबंधित सभी जानकारी जैसे SSC Junior Hindi Translator के लिए योग्यता क्या है, आयु सिमा क्या है, सिलेक्शन प्रोसीजर क्या है, सिलेबस क्या है, मासिक वेतन क्या है इत्यादि अन्य महत्वपूर्ण जानकारी को इस लेख में दिए है। इसलिए इस लेख को ध्यान से पढ़ कर इस नौकरी के लिए आवेदन कीजिये। 

Table of Contents

SSC Junior Hindi Translator Recruitment 2023

भर्ती बोर्ड कर्मचारी चयन आयोग ( एसएससी )
भर्ती का नाम एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती 2023
गवर्नमेंट केंद्र सरकार
पद का नाम हिंदी ट्रांसलेटर
पदों की संख्या 307
जॉब लोकेशन इंडिया
आवेदन माध्यम ऑनलाइन आवेदन
ऑफिसियल वेबसाइट https://ssc.nic.in/
Note: अधिक जानकारी के लिए एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को चेक कर सकते है |

SSC Junior Hindi Translator, Junior Translator, and Senior Hindi Translator Recruitment 2023

SSC (JHT) में आवेदन करने की तिथि। 22 अगस्त 2023 
SSC (JHT) में फॉर्म भरने की अंतिम तिथि। 12 सितम्बर 2023 
Examination Fee जमा करने की अंतिम तिथि। 12 सितम्बर 2023 
Form को करेक्शन करने की तिथि। 13 से 14 सितम्बर 2023 
Exam की तिथि। October 2023 

SSC Junior Hindi Translator Recruitment 2023: Application Fee 

सामान्य वर्ग / ओबीसी वर्ग / अन्य श्रेणी। 100 रूपये। 
एस सी / एस टी। निशुल्क। 
फिजिकल हैंडीकैप्ड के लिए। निशुल्क। 
महिलाओ के लिए। निशुल्क। 
अन्य सभी तरह के लोगो के लिए। 100 रूपये। 
पेमेंट का माध्यम। नेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / युपिआई। 

SSC JHT 2023 Exam Notification Age Limit

Exam किसके द्वारा ली जाएगी। SSC द्वारा CR, NR और MPR तीनो की।  
न्यूनतम आयु सिमा। 18 साल। 
अधिकतम आयु सिमा। 30 साल। 
महिलाओ और पुरुष दोनों के लिए। 18 से 30 साल। 
उम्र में अधिक छूठ। SSC JHT Recruitment Rules के तहत 

यह भी पढ़े –

SSC Junior Hindi Translator Recruitment 2023 | SSC JHT Recruitment 2023

कोडपोस्ट नाम
जूनियर ट्रांसलेटर CSOLS 
जूनियर ट्रांसलेटर रेलवे। 
जूनियर ट्रांसलेटर आर्म्ड फाॅर्स। 
जूनियर ट्रांसलेटर /  सब ऑर्डिनटे अफसर। 
सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर। 

SSC Junior Hindi Translator Eligibility

Junior Hindi Translator SSC Eligibility: SSC Junior Hindi Translator की नौकरी करने के लिए सभी इच्छुक Candidates को सबसे पहले उम्रसीमा की नियम को पार करना चाहिए। उसके बाद इन सभी Candidates को Master Degree पास रहना चाहिए। Master Degree में सभी Candidates को English और Hindi Language इन दो Language में ही Master Degree रहना चाहिए। हालाँकि Master Degree दो प्रकार की होती है। एक होती है 02 साल की डिग्री और एक होती है 03 साल की डिग्री। 

SSC Junior Hindi Translator Recruitment 2023 में आवेदन करने के लिए Documents

  • जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए। 
  • पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए। 
  • सिग्नेचर का फोटो होना चाहिए। 
  • आपके पास मार्कशीट का फोटो रहना चाहिए। 
  • इसके आलावा आपके आईडी प्रूफ का फोटो रहना चाहिए। 

How to Fill SSC Junior Hindi Translator 2023 Online Form

  • SSC Junior Hindi Translator Recruitment 2023 आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले SSC का Official Website पर जाना होगा Registration करने के लिए। 
SSC Junior Hindi Translator Recruitment 2023
  • SSC का Official Website पर जा कर आप Mobile Number की मदद से Registration कर लें। 
SSC Junior Hindi Translator Recruitment 2023
  • Registration करते वक़्त आपको Email Id दर्ज करना पड़ेगा। 
  • उसके बाद आप Latest Recruitment के Section पर जाना होगा और फिर SSC JHT Recruitment 2023 के LInk पर Click कर दीजिये। 
  • उसके बाद Form को अच्छे से Fill Up कर दीजिये, और फिर अपने सभी Documents को अच्छे से Upload कर दीजिये। 
  • याद रहे आपके सभी Documents, JPEG Format में रहना चाहिए, जिसे आप Mobile या फिर Printer के माध्यम से अच्छे से Scan कर सकते हैं। 
  • उसके बाद Form को भरने के बाद Form का Print Out निकाल लीजिये, और Save कर के रख लीजिये। 

SSC Junior Hindi Translator Recruitment 2023 Some Useful Important Links 

ऑनलाइन अप्लाई करें। यहाँ क्लिक करें। 
रजिस्ट्रेशन का लिंक। यहाँ क्लिक करें। 
नोटिफिकेशन प्राप्त करें। यहाँ क्लिक करें। 
ऑफिसियल वेबसाइट। यह क्लिक करें। 

SSC Junior Hindi Translator Recruitment 2023 का Syllabus

SSC Junior Hindi Translator का Syllabus वही रहेगा जो Master Degree में पढ़ाया जाएगा। SSC Junior Hindi Translator में General Hindi और General English की Test ली जायेगी।

हिंदी सिलेबस।

  • ग्रामटिकल टॉपिक्स i.e. समास , सन्धि , क्रिया।
  • विशेषण।
  • हिंदी सिंन्यम्स।
  • हिंदी पैराग्राफस।
  • हिंदी प्रूवर्ब्स।
  • हिंदी आंतोन्यम्स।
  • हिंदी फ्रीसेस / मुहावरे।
  • हिंदी कंप्रेहंशन।
  • नॉलेज ऑफ़ हिंदी।

English Syllabus

  • Fill in the Blanks
  • Error Recognition
  • Articles
  • Verbs
  • Preposition
  • Spelling Test
  • Vocabulary
  • Grammar
  • Synonyms
  • Sentence Structure
  • Antonyms
  • Sentence Completion
  • Correct use of words
  • Phrases and Idioms

SSC Junior Hindi Translator का नौकरी का Selection Process कुल 04 चरणों में होगा।

  • सबसे पहले प्री-ऑब्जेक्टिव Test होगा।
  • उसके बाद लिखित परीक्षा होगी।
  • फिर Document Verification होगी।
  • और फिर सबसे अंत में Medical Examination लिया जाएगा।

SSC Junior Hindi Translator की Job में सैलरी कितनी मिलती है।

SSC Junior Hindi Translator एक Higher Education Job है तो इसलिए इसमें सैलरी भी अच्छी मिलती है। आपको बता दे की SSC Junior Hindi Translator में 6 तरह के Levels होते है। अगर सबसे कम सैलरी की बात की जाते तो इसमें 35,000₹ से मासिक वेतन के तौर पर पगार मिलती है। वही इसमें उच्च स्तर पर अच्छे सैलरी के रूप में मासिक वेतन 01 लाख 42 हजार रूपये है।

FAQ:

SSC Junior Hindi Translator Recruitment 2023 की आवेदन तिथि क्या है|

एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती 2023 की आवेदन की शुरुआत 22 अगस्त 2023 से हो चुकी है| इसकी आवेदन की अंतिम तिथि 12 अगस्त 2023 तक ही है|

SSC Junior Hindi Translator के लिए क्वालिफिकेशन क्या होनी चाहिए?

एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती 2023 के आवेदन के लिए उम्मीदवार के हिंदी और इंग्लिश में मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए|

SSC Junior Hindi Translator Recruitment 2023 की परीक्षा में कुल कितने चरण है?

SSC Junior Hindi Translator की परीक्षा में कुल मिलाकर 02 चरण है।

SSC Junior Hindi Translator Recruitment 2023 की परीक्षा में क्या नेगेटिव मार्किंग है?

जी हाँ, SSC Junior Hindi Translator की परीक्षा में – 0.25 Mark नेगेटिव मार्किंग है।

SSC Junior Hindi Translator की नौकरी के लिए तैयारी कैसे करें?

SSC Junior Hindi Translator की परीक्षा की तैयारी आप Youtube या फिर Unacademy के माध्यम से कर सकते है।

SSC Junior Hindi Translator की Job को Crack करने के लिए क्या Tips है?

SSC Junior Hindi Translator की Job को Crack करने के लिए आप पिछले 10 साल के Question Paper को Solve कीजिये।

क्या SSC Junior Hindi Translator में सभी सवालों को Attempt करना सही रहेगा?

SSC Junior Hindi Translator की परीक्षा में आप उन्ही सवालों को एटेम्पट करें, जिनका जवाब आपको आते है।

हमें आशा है आपको इस आर्टिकल में SSC Junior Hindi Translator Recruitment 2023 से काफी मदद मिली होगी| यदि आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्तों और भाई बहन को जरूर शेयर करें| कोई विचार या सवाल के लिए कमेंट बॉक्स में अपना स्वागत है| धन्यवाद !

Note: सरकारी नौकरी की जानकारी / अपडेट पाने के लिए Sarkari Oneway की इस वेबसाइट को प्रतिदिन विजिट करें|

Leave a Comment