CRPF Constable Bharti 2023 For 129929 Vacancy: सरकारी नौकरी भर्ती 2023

CRPF Constable Bharti 2023: जो भी युवा CRPF में भर्ती होना चाहते है तो उनके लिए एक खुशखबरी है। माननीय गृह मंत्रालय ने काफी बड़ी वैकेंसी जारी किया है। जिसमे 129929 कांस्टेबल वैकेंसी बताई गई थी। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने 15 मार्च को CRPF Constable Bharti 2023 के लिए एक अधिसूचना जारी की है। आपका चयन लिखित परीक्षा, पीएसटी, पीईटी, ट्रेड टेस्ट, दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल परीक्षा के बाद होगा। 

इसमें पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। उम्मीदवारों का उम्र 18 से 23 वर्ष होना चाहिए

इस लेख में सम्पूर्ण जानकारी दी गई है। इसके लिए आवेदन करने की प्रारूप, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, वेतनमान एवं नौकरी का जगह आदि का सूचना लेकर CRPF Constable Recruitment 2023 के लिए अप्लाई करें.

सरकारी नौकरी से जुडी जानकरी/अपडेट पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें – Telegram

CRPF Constable Recruitment 2023 

CRPF Constable Bharti 2023: यहां पर कांस्टेबल जनरल ड्यूटी की वैकेंसी है 129929 पद की वैकेंसी रहने वाली है पुरुष के लिए 125262 पर रहेंगे और महिला के लिए 4667 तो महिला पुरुष दोनों के लिए अपॉर्चुनिटी है। यह एक बंपर भर्ती दसवीं पास के लिए है। अगर कोई युवा दसवीं पास है और इस पद के लिए इच्छुक है तो इसके लिए जबरदस्त तैयारी करें, इसमें उसका 110% सिलेक्शन होने वाला है। आप मेहनत करिए आपका इसमें एक सीट पक्का हो जाएगा 129929 वैकेंसी कम नहीं होती है। कांस्टेबल जीडी की जनरल ड्यूटी की वैकेंसी की नोटिफिकेशन जारी कर दी गयी है।

CRPF Constable Bharti 2023 For 129929 Vacancy : Information in Tabular Form 

संगठन का नाम केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल 
पद का नाम कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी)
कुल रिक्तिया 129929
केटेगरी Govt Jobs 2023
आवेदन की शुरुआती तिथि जल्द ही जारी की जाएगी 
आवेदन की अंतिम तिथि जल्द ही जारी की जाएगी 
चयनित प्रक्रिया फिजिकल टेस्टमेडिकल एग्जामिनेशनलिखित परीक्षा 
आवेदन करने का साधन ऑनलाइन 
जॉब का स्थान भारत 
आधिकारिक वेबसाइट www.crpf.gov.in

CRPF Constable Bharti 2023 For 129929 Vacancy : Important Dates

CRPF Constable Bharti 2023: सीआरपीएफ कांस्टेबल रिक्रूटमेंट 2023 की महत्वपूर्ण तिथि नीचे तालिका में दी गई है कृपया उसे ध्यान पूर्वक चेक करते रहिएगा।

Important Dates 

सीआरपीएफ कांस्टेबल प्रेस रिलीज 5 अप्रैल 2023
नोटिफिकेशन रिलीजजल्द ही जारी की जाएगी 
आवेदन करने की शुरुआती तिथि जल्द ही जारी की जाएगी 
आवेदन करने की अंतिम तिथिजल्द ही जारी की जाएगी
एडमिट कार्ड की तिथिजल्द ही जारी की जाएगी
सीबीटी परीक्षा की तिथि जल्द ही जारी की जाएगी

CRPF Constable Recruitment 2023 For 129929 Vacancy: Age Limit & Age Relaxation

CRPF Constable Bharti 2023: इस पद के लिए 18-23 वर्ष के अभ्यार्थि आवेदन कर सकते है और यहाँ उम्र सीमा में छूट दी गयी है। अगर आप एससी- एसटी से है, तो जो छूट होगा वह यहां पर 5 साल का रहता है। 23 साल से ज्यादा हो चुका है और वह एससी-एसटी से आता है तो उनको 5 साल का छूट मिलेगा। अगर कोई बच्चा ओबीसी से आता है और 23 साल से ज्यादा हो चुका है तो उनको 3 साल का विशेष यहां पर छूट मिलेगा।

  • Minimum Age: 18 साल
  • Maximum Age: 23 साल

CRPF Constable Bharti 2023 For 129929 Vacancy : Educational Qualification

CRPF Constable Bharti 2023: इस पद के लिए शैक्षणिक योग्यता केंद्र सरकार राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से मैट्रिक अथवा भूतपूर्व सैनिक कर्मियों की दशा में समतुल्य की गई है। अगर आप सिंपल 10वीं पास है किसी भी विषय से चाहे कितनी ही प्रतिशत हो। आपका बस पास होनी चाहिए तो आप इस वैकेंसी के फॉर्म को अप्लाई कर सकते हैं

यह भी पढ़े:-

CRPF Constable Bharti 2023 For 129929 Vacancy : Application Fees & Vacancy 

जनरल,ओबीसी और इडब्लूस का आवेदन शुल्क ₹100 है। एससी, ऐस्टि, और फीमेल को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना है। ऑनलाइन मोड में फॉर्म भरे जाएंगे।

Application Fees Table 

केटेगरी आवेदन शुल्क 
Gen/ OBC/ EWS₹100
SC/ ST/ ESM/ Female_ Nil

Vacancy Table:

पद नाम रिक्तियाँ 
कांस्टेबल (पुरुष)125262
कांस्टेबल (महिला)4467
कुल 129929

CRPF Constable Recruitment 2023 For 129929 Vacancy : Selection Process 

  • Written Exam (CBT)
  • Online Standard Exam (PST)
  • Physical Efficiency Test (PET)
  • Trade Test
  • Medical Examination

जो अभ्यर्थी अग्नि वीर से आए हुए हैं उन्हें फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट नहीं देना होगा।

CRPF Constable Bharti 2023 For 129929 Vacancy : Salary

अब हम सीआरपीएफ कांस्टेबल रिक्रूटमेंट 2013 की वर्तमान की बात करेंगे। इस पद के लिए वेतमान ₹21700 से ₹69100 तक रहेगी। यह केवल कॉन्स्टेबल का मूल वेतन नहीं है इसमें पद के अधिकारियों के लाभ और भादो की विस्तारित सूची शामिल नहीं की गई है।

CRPF Constable Recruitment 2023 For 129929 Vacancy : Steps to Apply

CRPF Constable Bharti 2023 के आवेदन की प्रक्रिया निम्नलिखित है। आवेदन भरने से पहले इस प्रक्रिया का पालन करें।

  • सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
CRPF Constable Bharti 2023
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा और उसे पर सीआरपीएफ कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
CRPF Constable Bharti 2023
  • यदि आवश्यक है तो आपको अब पंजीकरण प्रक्रिया पूरा करना होगा।
  • आवेदन पत्र भरे और उसमें जितने भी विवरण के बारे में पूछ रहा है उसे भरकर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन पत्र भरने के बाद आवेदन शुल्क भर और आवेदन पत्र जमा करें।
  • अब आवेदन पत्रकार को डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल ले ताकि आपके भविष्य में काम आए।

Conclusion

दोस्तों, CRPF Constable Bharti 2023 परीक्षा के बारे में हमने आपको सारी जानकारी इस लेख में दी है। अभी इसकी कुछ महत्वपूर्ण तिथियां जारी नहीं की गई है, लेकिन जैसे ही जारी किए जाएंगे हम इस लेख में उसे अपडेट कर देंगे। इच्छुक उम्मीदवार इसलिए को शुरू से लेकर अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़े और किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो कमेंट बॉक्स के जरिए हमसे पूछ सकते हैं।

यह भी पढ़े:- RRC CR Apprentice Recruitment 2023 की निकली 2409 पदों पर सरकारी भर्ती, अभी करें आवेदन

FAQ`s: CRPF Constable Bharti 2023

CRPF Constable Recruitment 2023 के लिए कितने पदों की उपलब्धता है?

CRPF Constable Recruitment 2023 के लिए कुल 129929 पदों की उपलब्धता है। जिसमें पुरुषों के लिए 125262 और महिलाओं के लिए 4467 पदों की उपलब्धता है।

CRPF Constable Recruitment 2023 की वेतन कितनी होगी?

CRPF Constable Recruitment 2023 की वेतन ₹21700 से ₹69100 प्रतिमाह होगी।

CRPF Constable Recruitment 2023 की आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि क्या है?

CRPF Constable Recruitment 2023 की आवेदन करने की अंतिम तिथि अभी जारी नहीं की गई है। जल्दी ही यह जारी की जाएगी।

यह भी पढ़े:-

Leave a Comment