NCL Recruitment 2023: 10वीं पास युवाओं के लिए कोल इंडिया लिमिटेड भर्ती 2023

NCL Recruitment 2023: यदि आप किसी नौकरी की तलाश कर रहे है तो यह आपको एनसीएल कोल इंडिया लिमिटेड में अनेक पदो के लिए रिक्रूटमेंट निकला गया है जिसमे कुल सात प्रकार के पद के लिए भर्ती निकली गई है। जिसमे से कुल 300 से अधिक पद है आप पूरी एनसीएल ने इन सभी पदो को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है जिसे आप एनसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते है । 

इस आर्टिकल के माध्यम से NCL Recruitment 2023 ( कोल इंडिया लिमिटेड भर्ती 2023 ) के बारे ( योग्यता, आयुसीमा, पद, सैलरी, आवेदन शुल्क ) में विस्तार से बताया है इस लेख के द्वारा हम आपको एनसीएल रिक्रूटमेंट से जुड़ी सभी जानकारी और आवेदन की प्रकिया को पूरा Step by Step बताएंगे।

NCL Recruitment 2023 Notification

NCL HEMM Operator 2023  नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, एनसीएल ने ट्रेनी पदों के लिए पदों पर भर्ती निकली गई है जिसके लिए आप आवेदन कर सकते है HEMM का पूरा नाम Heavy Earth Moving Machinery होता है, जिसे आपको ऑपरेट करना होगा जिसके अंतर्गत फावड़ा ऑपरेटर ,डंपर ऑपरेटर ,सरफेस,माइनर ऑपरेटर,डोजर ऑपरेटर ,ग्रेडर ऑपरेटर ,पे लोडर ऑपरेटर,क्रेन ऑपरेटर पद शामिल है इसकी लिए ज्यादा क्वालिफिकेशन नहीं चाहिए बस आप 10 वी पास होना अनिवार्य है 

NCL Recruitment 2023 संक्षिप्त विवरण 

भर्ती बोर्डनॉर्दर्न कोलफील्ड लिमिटेड
भर्ती का नामकोल इंडिया लिमिटेड भर्ती 2023
पद का नामHEMM ऑपरेटर
पदो की संख्या300+
जॉब लोकेशनसिंगरौली एमपी
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://www.nclcil.in/
Note:एनसीएल रिक्रूटमेंट से रिलेटेड अधिक जानकारी पाने के लिए आप एनसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते है 

NCL Recruitment 2023 महत्वपूर्ण तिथि

एनसीएल ने भर्ती परीक्षा को सम्पन्न  करने के लिए महत्त्वपूर्ण तिथि, (आवेदन तिथि,आवेदन की अंतिम तिथि, एग्जाम डेट, और एडमिट कार्ड रिलीज डेट) जारी किया है।

आयोजनतिथि
नोटिफिकेशन जारी09/08/2023
ऑनलाइन आवेदन की तिथि09/08/2023
आवेदन लास्ट तिथि31/08/2023
लास्ट डेट फॉर पेमेंट फीस31/08/023
एग्जाम डेटNotify S oon
एडमिट कार्ड रिलीज डेटBefore Exam Date
रिजल्ट रिलीज डेटOut Soon

NCL Recruitment 2023 –सैलरी

एनसीएल रिक्रूटमेंट के माध्यम से जो कैंडिडेट सफल होंगे उनको सेलेक्ट किया जाएगा उनके लिए वेतन पानुसार है।

प्रवेश स्तर का पदप्रवेश स्तर ग्रेड व वेतमानप्रशिक्षण अवधि
Shovel Operator (Trainee)ग्रेड 13 वर्ष
Dumper Operator (Trainee)
Surface Miner Operator (Trainee)
Dozer Operator (Trainee)मूल वेतन रु.1502.66 प्रतिदिन
Grader Operator (Trainee)
Pay Loader Operator (Trainee)
Crane Operator (Trainee)

NCL Recruitment 2023 Post details

पद का नामपदों की संख्या
Shovel Operator (Trainee)35
Dumper Operator (Trainee)221
Surface Miner Operator (Trainee)25
Dozer Operator (Trainee)37
Grader Operator (Trainee)6
Pay Loader Operator (Trainee)2
Crane Operator (Trainee)12
टोटल पोस्ट338

NCL Recruitment 2023 पद और योग्यता

पदक्वालिफिकेशन
Shovel Operator (Trainee)Highschool pass with Valid हेवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस 
Dumper Operator (Trainee)
Surface Miner Operator (Trainee)
Dozer Operator (Trainee)
Grader Operator (Trainee)
Pay Loader Operator (Trainee)
Crane Operator (Trainee)

NCL Recruitment 2023 आयु–सीमा 

आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 होनी चाहिए और अधिकतम 30 होनी चाहिए।

30वर्ष से अधिक आयु सीमा वाले कैंडिडेट्स के कुछ आयु छूट की सीमा निर्धारित की गई है जो कि कुछ इस प्रकार है।

कैटेगरीआवश्यक उपरी सीमा में अधिकतम छूट (31/08/23 को)
अनारक्षित /आर्थिक रूप से कमजोर वर्गकोई छुट नही
एससी /एसटी5 वर्ष
अन्य पिछड़ा वर्ग3 वर्ष
पूर्व सैनिक50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए

NCL Recruitment 2023 आवेदन शुल्क

वर्गआवेदन शुल्क
अनारक्षित /अन्य पिछड़ा वर्ग1000+GST 180=1180
एससी /एसटी/पूर्व सैनिक0

नोट: निर्धारित शुल्क के बिना आवेदन सफल नहीं माना जाएंगा तो अंतिम तिथि के पहले सीमा शुल्क जमा करे।

NCL Recruitment 2023 आवश्यक दस्तावेज़ 

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस 
  • मैट्रिक/माध्यमिक बोर्ड स्तर का प्रमाण पत्र 
  • भारतीय  के किसी भी राज्य के आरटीओ से जारी किया हुआ वैध हेवी व्हीकल लाइसेंस।
  • ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) / एससी / एसटी से संबंधित उम्मीदवारों को निर्धारित प्रारूप में वैध प्रमाण पत्र की स्व-सत्यापित प्रति अपलोड करनी होगी।

NCL Recruitment 2023 के इंपोर्टेंट लिंक्स

Apply OnlineApply Now
Download NotificationHindiEnglish
Official WebsiteClick Hear

NCL Recruitment 2023 ऑनलाइन आवेदन  कैसे करे

  • सबसे पहले कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर कर अधिसूचना देख कर भर्ती की संबंधित जानकारी और अपनी एजुकेशन क्वालिफिकेशन को अवलोकन करे।
  • आवेदन करने लिए एनसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.nclcil.in/ पर जाए।
  • ऑफिशियल पेज के होम पेज पर। क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ अन्य  विकल्पखुलेगे जिसमे आपको – Register Now ( Link Will Active On 09th August, 2023 10: 00 AM ) के जैसा आपको विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना करे ।
NCL Recruitment 2023
  • क्लिक करने के बाद  APPLICATION FORM  window open  हो जायेगा 
  • फॉर्म में अपनी पर्सनल जानकारी और एजुकेशनल जनकती बार दे।
  • पासपोर्ट साइज फोटो और साइन अपलोड करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म फीस को जमा करे।
  • अंत में फॉर्म सबमिट करने के बाद फॉर्म का प्रिंट निकलवा ले।

FAQ: NCL Recruitment 2023

HEMM Operator Full Form क्या है?

एनसीएल ऑपरेटर में HEMM को पूरा नाम Heavy Earth Moving Machinery होता है जिससे शॉर्ट फॉर्म में hemm कहते  है|

Ncl Hemm Operator Salary कितनी होती हैं?

एनसीएल हैम ऑपरेटर में की शुरुआत के तीन साल तक 1500 रुपए प्रतितिन दिया जाता है जिसे अगर हम 30×1500 करे तो 45000 का अनुमान लगा सकते है।

NCL Recruitment 2023 के लिए क्वालिफिकेशन क्या होनी चाहिए?

एनसीएल ने इसके लिए आवश्यक एजुकेशन क्वालिफिकेशन 10 वी पास होना अनिवार्य है और साथ ही हेवी व्हीकल का ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए।

NCL HEMM operator selection process क्या है?

फाइनल सेक्सेशन के लिए 100 अंक की कंप्यूटर आधारित एग्जाम को केलिफाई करना होगा जिसके लिए न्यूनतम कॉट ऑफ जनरल वर्ग 50 अंक और एससी/एसटी का 40 अंक है ये न्यूनतम कॉट ऑफ है। कम्प्यूटर आधारित एग्जाम के प्राप्त अंक के आधार पर ही सिलेक्शन होगा।

एनसीएल हैम ऑपरेटर आवेदन की अंतिम तिथि क्या है।

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए 31 आगस्त 2023 तक का समय है  और एप्लीकेशन फॉर्म फीस जमा करने की लास्ट डेट यही है।

NCL Recruitment 2023 ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरा जायेगे?

आप नीच दी गई लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है।

Apply Now

हमें आशा है की आपको NCL Recruitment 2023 से जुडी सारी जानकारी प्राप्त हो गई होगी| यदि आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्तों या भाई बहन को जरूर शेयर करें| आर्टिकल से जुडी कोई सवाल या विचार है तो कमेंट बॉक्स में आपका स्वागत है| धन्यवाद !

1 thought on “NCL Recruitment 2023: 10वीं पास युवाओं के लिए कोल इंडिया लिमिटेड भर्ती 2023”

Leave a Comment